Maharajganj News : एक लाख देने के बाद भी नहीं थमी लालच की आग, दहेज की मांग ने बिगाड़ दिए रिश्ते

15 Dec 2025 11:00:30

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया गांव निवासी स्वामीनाथ प्रसाद ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

स्वामीनाथ के अनुसार, उसकी पुत्री उर्मिला की शादी 4 नवंबर 2025 को सोनू भारती निवासी रसूलपुर झूगिया, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के साथ हुई थी। स्वामीनाथ ने बताया कि विवाह के दौरान उन्होंने बेटी के ससुराल पक्ष को एक लाख रुपये नकद व गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के लगभग एक सप्ताह बाद ही ससुराल पक्ष फोन कर 50,000 रुपये नकद और एक बाइक की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें : रिकॉर्ड 15 दिन में मिला इंसाफ ! सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को सुलह से मिला प्रतिकर

आरोप है कि जानकारी मिलने पर स्वामीनाथ प्रसाद जब अपनी पुत्री के ससुराल रसूलपुर झूगिया पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। दामाद सोनू भारती, उसके पिता सुरेश प्रसाद और मां दुर्गावती देवी ने मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें अपमानित कर भगा दिया।

मामले को सुलझाने के लिए 3 दिसंबर को कतरारी चौराहे स्थित एक विद्यालय में पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माना। आरोप है कि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक 50,000 रुपये और बाइक नहीं दी जाएगी, तब तक उर्मिला को विदा कराकर नहीं ले जाएंगे। इतना ही नहीं, भरी पंचायत में जान से मारने की धमकी भी दी गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दामाद सोनू भारती, उसके पिता सुरेश प्रसाद और मां दुर्गावती देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0