Sunny Deol Hanuman : सनी देओल बनेंगे भगवान हनुमान? रामायण यूनिवर्स से जुड़ने की खबर ने मचाया तहलका

15 Dec 2025 11:23:02

Sunny Deol Hanuman : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के गुजरने के दर्द को किसी तरह संभाल रहे हैं। इसी बीच उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जाट और गदर जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब सनी देओल के हाथ एक पौराणिक किरदार लगा है।

सनी देओल के पास पहले से ही कई शानदार फिल्में पाइपलाइन में हैं। अब खबरें हैं कि माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण में भी नजर आने वाले हैं जिसमें वो भगवान हनुमान का रोल करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा भगवान हनुमान पर बेस्ड एक म्यूजिकल फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सनी देओल मेकर्स की टॉप चॉइस हैं।

यह भी पढ़ें : एक लाख देने के बाद भी नहीं थमी लालच की आग, दहेज की मांग ने बिगाड़ दिए रिश्ते

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मेकर्स का मानना है कि इस किरदार के लिए सनी देओल से बेहतर कोई नहीं हो सकता। इस फिल्म को एक्शन से भरपूर पौराणिक-पॉप ओपेरा बताया जा रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगवान हनुमान पर बेस्ड ये म्यूजिकल फिल्म रामायण यूनिवर्स की दूसरी बड़ी फिल्म होगी। सूत्र ने बताया- 'रामायण में हनुमान के सीन्स की शुरुआती स्क्रिप्ट देखते ही टीम को पता चल गया था कि उन्हें अपना अलग प्लेटफॉर्म चाहिए, और सनी पाजी का नाम बार-बार सामने आ रहा था क्योंकि उनसे बेहतर ये भूमिका कौन निभा सकता है, क्योंकि वो ओरिजिल रामायण का भी हिस्सा हैं।'

बता दें कि सनी देओल आखिरी बार 'जाट' में दिखाई दिए थे। अब वो फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे जो कि 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर के पास 'लाहौर 1947', 'जाट 2', 'इक्का' और 'रामायण' जैसे प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।


Powered By Sangraha 9.0