महराजगंज। पोस्टमार्टम ड्यूटी नहीं करना तीन डॉक्टरों पर भारी पड़ गया। सीएमओ ने तीनों डॉक्टरों का दो-दो दिन का वेतन/मानदेय बाधित करने के साथ उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शारिक नवाज, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण आनंद और फिजिशियन डॉ. दुर्गेश शुक्ला की पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी लगी है। 12 दिसंबर को फार्मासिस्ट केके पटेल ने आधुनिक चीरघर से संबंधित कार्यों के लिए डॉ. शारिक नवाज से संपर्क कर पोस्टमार्टम ड्यूटी की सूचना दी। आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी करने से मना कर दिया।
13 दिसंबर को फार्मासिस्ट रामऋषि पटेल ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण आनंद को फोन पर पोस्टमार्टम ड्यूटी की सूचना दी। आरोप है कि उन्होंने भी पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया गया। इसी क्रम में 14 दिसंबर को फार्मासिस्ट केके पटेल ने डॉ. दुर्गेश शुक्ला से ड्यूटी के लिए फोन पर संपर्क किया।
आरोप है कि उन्होंने भी ड्यूटी करने से मना कर दिया। सूचना पर सीएमओ ने तीनों डॉक्टरों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही दो-दो दिन का वेतन/मानदेय बाधित करने का निर्देश दिया। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। पोस्टमार्टम एक चिकित्सीय प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक कानूनी और प्रशासनिक दायित्व भी है।
इसका समय पर और निष्पक्ष रूप से पूरा होना आवश्यक है। तीनों डॉक्टरों ने उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के साथ ही राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता दिखाई है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।