
नौतनवा। राहुल नगर वार्ड निवासी नफीस कुरैशी ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। नौतनवा पुलिस ने ससुराल पक्ष के कुल पंद्रह व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
नफीस कुरैशी ने बताया कि बेटी शीबा जहां की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से 6 अप्रैल 2025 को शाहनूर वारिश उर्फ सोनू निवासी भेली मंडी, बरदहिया बाजार खलीलाबाद, जिला संतकबीर नगर के साथ की थी। उन्होंने बताया कि शादी में दहेज के रूप में आठ लाख रुपये के सोने के गहने, सात लाख रुपये के घरेलू सामान, पांच लाख रुपये नकद एवं पांच लाख रुपए कपड़े की खरीदारी के लिए दिया था।
आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त पांच लाख कैश एवं एक कार की डिमांड करते हुए बेटी को प्रताड़ित कर मारने-पीटने लगे। वह बेटी को ससुराल से वापस नौतनवा ले आए। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बेटी के ससुराल वाले नौतनवा स्थित उनके घर आ पहुंचे और विवाद खड़ा कर जानमाल की धमकी देने लगे।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामले में नसीबुन निशा, रमजान अली कुरैशी, साविर कुरैशी, बानो, रिजवान, साकिना, हैदर अली, लाली, असगर अली, गुलज़ार, आविदा, गुलवारिश कुरैशी, बेबी व शाहनूर वारिश निवासी भेली मंडी, बरदहिया बाजार खलीलाबाद, जिला संतकबीर नगर एवं मुस्तफा कुरैशी निवासी अज्ञात के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मारपीट, गाली और धमकी देने की धारा में प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।