पनियरा। नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 12 अब्दुल कलाम नगर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब सोमवार की सुबह एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुर्घटना में हजारों रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार, अब्दुल कलाम नगर निवासी ब्यास नरायन सिंह सोमवार की सुबह परिवार के साथ कहीं गए थे। कुछ घंटे बाद जब वापस लौटे तो घर में आग लगी हुई थी। चारों ओर फैला धुंआ देख वह सहम गए। इसके कुछ ही देर बाद आग बुझ गई, मगर तब तक घर में रखी वॉशिंग मशीन, आरओ समेत तमाम सामान जल कर नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों ने आग बुझने के बाद राहत की सांस ली, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।