Maharajganj News : घर से उठता धुएं का गुबार… लौटे तो खाक हो चुका था सामान

16 Dec 2025 07:49:32

पनियरा। नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 12 अब्दुल कलाम नगर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब सोमवार की सुबह एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुर्घटना में हजारों रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा कि आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन

जानकारी के अनुसार, अब्दुल कलाम नगर निवासी ब्यास नरायन सिंह सोमवार की सुबह परिवार के साथ कहीं गए थे। कुछ घंटे बाद जब वापस लौटे तो घर में आग लगी हुई थी। चारों ओर फैला धुंआ देख वह सहम गए। इसके कुछ ही देर बाद आग बुझ गई, मगर तब तक घर में रखी वॉशिंग मशीन, आरओ समेत तमाम सामान जल कर नष्ट हो गए।

स्थानीय लोगों ने आग बुझने के बाद राहत की सांस ली, लेकिन पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।


Powered By Sangraha 9.0