पनियरा। ग्राम पंचायत बभनौली के दौलतपुर वन ग्राम में सोमवार की सुबह करीब दस बजे रीना देवी (50) का शव घर से 300 मीटर दूर जंगल में गूलर के पेड़ से दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया थी। रीना देवी शनिवार की शाम से ही घर से लापता थी। परिजनों ने इधर-उधर बहुत तलाशा लेकिन वह नहीं मिली।
बताया गया है कि दौलतपुर वनग्राम निवासी मृतका रीना की गुंजन से दूसरी शादी हुई थी। वह गुंजन की दूसरी पत्नी थी, उसकी कोई संतान नहीं है। गुंजन ने पहली पत्नी गायत्री की मौत के बाद रीना देवी से शादी की थी। पहली पत्नी से एक बेटा और दो बेटियां हैं। तीनों बच्चों को रीना ने ही पाल-पोसकर कर बड़ा किया।
पुत्र जयसराज व दो पुत्रियाें नंदनी व पूनम की शादी हो चुकी है। मृतका के पति गुंजन की मौत दस साल पहले बीमारी से हो गई थी। जयसराज हैदराबाद में रहकर पेंट पालिश का कार्य करता है। वह बहू सत्या देवी के साथ घर पर रहती थी।
उसके शनिवार की शाम से लापता होने पर परिजनों ने काफी तलाशा, मगर उसका कहीं भी पता नहीं चला। पनियरा थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कारणों की जानकारी हो सकेगी।