Maharajganj News : करोड़ों का नाला या बस कमीशन का खेल? घुघली में आरसीसी निर्माण पर उठे गंभीर सवाल
17-Dec-2025
Total Views |
घुघली। नगर पंचायत घुघली में आरसीसी नाला निर्माण में मानकों के उल्लंघन और सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे नाले को ठेकेदार कमीशनबाजी की भेंट चढ़ा रहे हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आए हैं।
वार्ड नंबर 7 शिवजी नगर के डीएवी नारंग स्कूल से जोगिया रेलवे ढाले तक करीब 200 मीटर लंबे आरसीसी नाले का निर्माण लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। नियम के मुताबिक परियोजना स्थल पर कार्य प्रारंभ करने से पूर्व लागत, कार्यदायी संस्था का नाम, कार्य प्रारंभ तथा पूर्ण करने की तिथि स्पष्ट रूप से बोर्ड पर लगाना आवश्यक है।
नाला निर्माण का कार्य समाप्ति की ओर है, मगर अब तक एक भी बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगाए जाने से कार्य की पारदर्शिता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
स्थानीय विष्णु पांडेय, विजय, रवि कश्यप, मृगेंद्र सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, केशव जायसवाल आदि का कहना है कि निर्माण कार्य पूरी तरह मानकों को धता बताकर किया जा रहा है। न तो गिट्टी की कुटाई की जा रही है, न ही गुणवत्ता वाली सोनसैंड का प्रयोग हो रहा है।
सीमेंट–बालू का मिश्रण निर्धारित अनुपात में नहीं लगाया जा रहा है। लोहे की छड़ें भी मानक से कम मोटाई की प्रयोग में लाई जा रही हैं। इतना ही नहीं बेस में सिर्फ एक लेयर से गिट्टी डालकर बिना कुटाई कराए ढलाई कर दी जा रही है।
नगर पंचायत के अभियंता विजय यादव ने पूछने पर बताया कि निर्माण में कुछ कमियां तो होती रहती हैं। वैसे यदि निर्माण में कोई कमी है तो तो उसकी जांच कर कार्रवाई जरूर की जाएगी।