Sports News : सांसद खेल स्पर्धा से पहले अधूरा रह गया बैडमिंटन कोर्ट! डीएम ने लिया ये एक्शन

17 Dec 2025 07:59:14

महराजगंज। जिला स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट उच्चारण कार्य 15 दिसंबर तक न पूर्ण होने के चलते डीएम कार्यालय से संस्था को पत्र जारी किया गया है। सांसद खेल स्पर्धा से पहले कोर्ट हैंडओवर करने के निर्देश थे, लेकिन संस्था ने तय तिथि तक कार्य नहीं पूर्ण किए।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने शेष कार्य की जानकारी व कोर्ट उच्चीकरण न होने की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजी। जिसके बाद काम तेजी से पूर्ण करने का निर्देश पत्र डीएम कार्यालय से जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : माघ मेला से पहले रोडवेज अलर्ट! ड्राइवर-कंडक्टर के लिए लागू हुए सख्त नियम, बिना जांच नहीं चलेगी बस

छत्रपति शाहूजी महाराज स्टेडियम का बैडमिंटन कोर्ट 3.75 करोड़ से उच्चीकृत किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने 15 दिसंबर तक कोर्ट हैंडओवर करने की नोटिस दी थी। इसके बावजूद कई कार्य अभी शेष हैं।

मंगलवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी ने संबंधित एजेंसी की गतिविधि से डीएम कार्यालय को अवगत कराया। इसके बाद डीएम कार्यालय से सभी शेष कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश पत्र जारी किया है।


Powered By Sangraha 9.0