Maharajganj News : पुलिस ने फैलाया जाल ! भागते ही दबोचा गया बाइक चोर गिरोह, चोरी–कटिंग का बड़ा खुलासा

17 Dec 2025 07:55:52

महराजगंज। बनगढ़िया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चेकिंग के समय एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक बाइक पर सवार थे। कागजात मांगने पर वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। ई-चालान एप से जांच करने पर बाइक किसी अन्य व्यक्ति के नाम पंजीकृत पाई गई। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बाइक उन्होंने करीब तीन माह पहले कोल्हुई क्षेत्र के मोहनापुर बाजार से चोरी की थी।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर उन्हें एक जगह जमा करते थे। इसके बाद बाइक को काटकर इंजन और चेसिस अलग-अलग बेच देते थे, जबकि शेष पुर्जे कबाड़ में खपाए जाते थे।

यह भी पढ़ें : माघ मेला से पहले रोडवेज अलर्ट! ड्राइवर-कंडक्टर के लिए लागू हुए सख्त नियम, बिना जांच नहीं चलेगी बस

चोरी की बाइक को रखने और काटने की जगह के बारे में पूछने पर आरोपियों ने एक घर और ऑटो पार्ट्स की दुकान की जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक घर से दो और चोरी की बाइकें बरामद कीं।

इनमें से एक बाइक के संबंध में आरोपियों ने बताया कि उसे करीब डेढ़ माह पहले कपिलवस्तु क्षेत्र से चोरी किया गया था। साथ ही दुकान में बाइक के कटे हुए पुर्जे भी रखे होने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के आधार पर बाइक चोरी की अन्य घटनाओं के खुलासे की भी संभावना है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपी इरफान उर्फ गुड्डू नगवा करछुलिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, प्रेम यादव बैरवा बनकटवा थाना नौतनवा, दीपक गुप्ता पुत्र राजदेव गुप्ता उटिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0