महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में संचालित अर्ध वार्षिक परीक्षा के समापन के बाद मूल्यांकन कार्य तेज कर परिणाम घोषित करने व प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रवार विश्लेषण के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के पहले परिणाम हर हाल में घोषित कर दिए जाएं।
जनपद में 1500 से अधिक परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा सकुशल समाप्त हो गई। परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू हुई थी। अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया तेज की गई है।
कक्षा एक के विद्यार्थियों की मौखिक और कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की लिखित एवं मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षाएं हुईं।
बीएसए ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति का आकलन करना और उनकी सीखने की क्षमता को परखना रहा। आयोजित परीक्षा में लगभग 1.80 लाख बच्चों ने भाग लिया। मंगलवार को जारी पत्र में बीएसए ने निर्देश दिया है कि मूल्यांकन के बाद प्राप्त परिणामों के आधार पर विद्यार्थियों की कमजोरियों और मजबूती का विश्लेषण किया जाए।