Maharajganj News : काम शुरू होने से पहले ही मजदूरी! निचलौल में मनरेगा की फर्जी हाजिरी का चौंकाने वाला खेल उजागर

17 Dec 2025 09:47:27

निचलौल। ब्लॉक के धमउर और बढैपुरवा गांव में मनरेगा में मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर बड़े पैमाने पर धांधली करने का मामला सामने आया है। धमउर में काम शुरू होने के दो दिन पहले 80 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगा दी गई है।

वहीं बढैपुरवा गांव में हर रोज 62 मजदूरों की जगह 100 की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। जिम्मेदारों की करतूत तब उजागर हुई, जब मनरेगा में काम न करने वाले लोगों ने एनएमएस पोर्टल पर अपलोड अपनी फोटो को देख ली। ग्रामीणों ने शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है।

मनरेगा के एनएमएस पोर्टल के मुताबिक, धमउर गांव में 11 दिसंबर से धूपा के खेत से पंचायत भवन तक नाला खोदाई का कार्य शुरू हो गया था। हर रोज जिम्मेदारों की ओर से 80 मजदूरों की हाजिरी भी लगाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें : तराई में ठंड का कहर शुरू! पश्चिमी विक्षोभ से लुढ़का पारा, घने कोहरे का अलर्ट जारी

इसी बीच 13 दिसंबर को ग्रामीण राकेश सहानी की नजर एनएमएस पोर्टल पर अपलोड फोटो पर पड़ गई। फोटो देख राकेश सहानी हैरान हो गए। फोटो देखने के बाद राकेश ने ग्राम प्रधान को फोन कर फटकार लगाई। राकेश सहानी ने बताया कि 13 दिसंबर को महज 13 लोगों के साथ नाला की साफ-सफाई कराई जा रही है।

आरोप लगाया कि कार्य शुरू होने से पहले ही ग्राम प्रधान ने धोखे से उनकी फोटो खींचकर एनएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। जबकि वह मनरेगा मजदूर नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि बगैर काम शुरू कराए हर रोज 80 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है।

ग्राम प्रधान पन्नालाल ने कहा कि बगैर काम करने वाले लोगों की फोटो गलती से पोर्टल पर अपलोड हो गई है। साथ ही बगैर काम शुरू हुए गलती से मजदूरों की हाजिरी भी लग गई है।

इसी तरह बढैपुरवा गांव में प्राथमिक विद्यालय से उत्तर गंडक नदी तक चकबंदी कार्य पर 62 मजदूरों की जगह 100 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने का आरोप लगा है। मामले में रोजगार सेवक अशोक कुमार ने हिचकिचाते हुए कहा कि कार्य के दौरान कुछ मजदूर इधर-उधर चले जाते हैं।

अगर इसकी ठीक से जांच करा ली जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। मामले में डीसी मनरेगा गौरवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों की फर्जी फोटो के साथ जो हाजिरी अपलोड करने के मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0