
Dhurandhar Song In Pakistan: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का क्रेज भारत ही नहीं, बल्कि सरहद पार पाकिस्तान तक पहुंच चुका है। फिल्म में एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के गढ़ में घुसकर उनकी बैंड जाता है।
रणवीर सिंह ने फिल्म में भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है और आदित्य धर ने इस फिल्म निर्देशन किया है। इस फिल्म का पाकिस्तान में काफी विरोध देखने के लिए मिला, लेकिन अब पाकिस्तान से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानियों पर धुरंधर का क्रेज साफ नजर आ रहा है।
पाकिस्तान में फिल्म धुरंधर पर भर-भरकर केस फाइल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी भारत की इस हिट फिल्म को जबरदस्त अंदाज में कोस रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ और ही नजर आ रहा है।
ये वीडियो एक फंक्शन का है, जिसमें बिलावल भुट्टो स्टेज पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके आसपास उनके करीबी लोग बैठे हुए हैं। इस फंक्शन में धुरंधर का क्रेज देखने के लिए मिलता है। इस फंक्शन में धुरंधर के एक हिट गाने पर सभी लोग डांस करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री पर जिस म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया था वही गाना पाकिस्तान के इस वीडियो में बज रहा है और उसकी धुन पर सभी लोग थिरक रहे हैं।
बता दें कि धुरंधर का ये गाना बहरीन के एक रैपर का है, जिसे फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।