Maharajganj News : दूसरे दिन भी नहीं खुला गेट! सतभरिया की शुभम हीरो एजेंसी में आयकर की सबसे लंबी रेड से मचा हड़कंप
18-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। सतभरिया स्थित शुभम हीरो एजेंसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सुबह करीब दस बजे आयकर टीम दोबारा एजेंसी पहुंची और देर शाम तक जांच पड़ताल करती रही। इस दौरान एजेंसी का गेट बंद रहा और अंदर कर्मचारियों से पूछताछ होती रही।
आने वाले ग्राहकों को गेट से ही बाहर कर दिया गया। इससे पहले मंगलवार को भी टीम ने करीब 12 घंटे तक जांच पड़ताल की थी। बताया जा रहा है कि आयकर टीम की बीते कुछ सालों में शहर के किसी प्रतिष्ठान पर यह सबसे लंबे समय तक की जाने वाली कार्रवाई है।
लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम में लगभग एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। टीम एजेंसी के भीतर गहन जांच-पड़ताल कर रही है। आयकर विभाग के अधिकारी एजेंसी से जुड़े कंप्यूटर सिस्टम, हार्ड डिस्क, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, बिल बुक, कैश बुक, खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, लेन-देन से संबंधित दस्तावेज, बैंक खातों से जुड़े कागजात समेत अन्य महत्वपूर्ण फाइलों और डिजिटल डाटा की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो जांच का दायरा सिर्फ कागजी दस्तावेजों तक सीमित नहीं है बल्कि डिजिटल लेन-देन और वित्तीय रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।