Maharajganj News : हाईवे चौड़ीकरण से पहले अतिक्रमण पर कार्रवाई की तैयारी, लेकिन ट्रैफिक ने रोक दी पैमाइश

18 Dec 2025 08:08:47

महराजगंज। सक्सेना तिराहे से ठूठीबारी तक हाईवे निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शहर क्षेत्र में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबाई में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है।

इसी क्रम में बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट करने और हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पैमाइश की गई। लेकिन अत्यधिक ट्रैफिक के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका और स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : 29 दिसंबर की शादी और गायब हो गयी दुल्हन, पढ़िए क्या है मामला

पैमाइश के दौरान नायब तहसीलदार सदर देश दीपक तिवारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मचारी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम मौके पर मौजूद रही।

टीम ने सड़क के बीचों बीच से दोनों ओर निर्धारित चौड़ाई के अनुसार अतिक्रमित क्षेत्र की नाप-जोख शुरू की। लेकिन सक्सेना तिराहे से ठूठीबारी मार्ग पर दिनभर भारी यातायात दबाव रहने के कारण पैमाइश कार्य में काफी दिक्कतें आईं। सड़क पर लगातार वाहनों की आवाजाही, बसों, ट्रकों और दोपहिया वाहनों की अधिक संख्या के चलते राजस्व कर्मियों को पैमाइश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

नायब तहसीलदार सदर देश दीपक तिवारी ने बताया कि एनएचएआई और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सड़क पर पैमाइश किया गया था लेकिन अत्यधिक ट्रैफिक के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।


Powered By Sangraha 9.0