सोनौली। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नेपाल के सीमावर्ती जिला नवलपरासी में नेपाल आर्म्स फोर्स पुलिस की टीम ने पश्चिम नवलपरासी में भारत में भेजी जा रही इलेक्ट्रिक सिंगरेट बरामद कर सीज किया है।
शसस्त्र पुलिस बल 26वीं वाहिनी के सूचना अधिकारी गोविंद केसी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक सिगरेट भारत में तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद वेस्ट नवलपरासी के बॉर्डर एरिया से 45 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक सिगरेट बरामद की गई। बरामद इलेक्ट्रिक सिगरेट पल्हिनन्दन रूरल म्युनिसिपैलिटी के वार्ड नंबर 6 के कब्रिस्तान के पास एक पुआल की झोपड़ी रखी गई थी। 1,800 पीस सिगरेट बरामद कर भंसार विभाग को सौंप दिया गया।
छापेमारी में 10 बोटा शीशम बरामद
लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बुधवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से संग्रहित की गई शीशम की लकड़ी बरामद की। इस दौरान मौके से कुल 10 बोटा शीशम की लकड़ी जब्त की गई। वन विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी उप प्रभागीय वन अधिकारी (एसडीओ) लक्ष्मीपुर के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान मोहनापुर गांव से शीशम की लकड़ी बरामद हुई। यह लकड़ी विनय यादव द्वारा अवैध रूप से रखी गई थी।
वनकर्मियों ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसडीओ लक्ष्मीपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शीशम की लकड़ी अवैध रूप से काटकर रखी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।