निचलौल। निचलौल कस्बे के गोरखपुर रोड पर बुधवार अपराह्न तीन बजे उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी जब सड़क पर लावारिस हालत में एक पर्स गिरा दिखाई पड़ा। इसमें नगदी रकम और जेवर भरे हुए थे।
राह चलते इसे निचलौल कस्बे के हर्रेडीह मुहल्ला निवासी राजकुमार मौर्य पुत्र छोटेलाल मौर्य ने उठाकर देखा तो उसे पर्स में नगद 8830 रुपए एक पीस सोने का मंगलसूत्र, एक पीस सोने का नथिया पड़ा हुआ था। उसने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इसकी सूचना व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपक जायसवाल को दी।
पर्स में मौजूद डॉक्यूमेंट के आधार पर सुधा यादव ग्राम सभा गौनरिया को फोन करके बुलाकर उसे पर्स सौंप दिया गया।
युवती अपना सामान पाकर युवक को धन्यवाद दिया। युवक की इस ईमानदारी की कस्बे में हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग इसे आज के दौर में भरोसा जगाने वाली मिसाल बता रहे हैं।