Maharajganj News : काली माता का मंदिर, सागौन का पेड़ और पेड़ से लटकता महिला का शव, गाँव में सनसनी

18 Dec 2025 10:31:23

परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल में बुधवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लगभग 6 बजे एक महिला का शव काली माता मंदिर के पास सागौन के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय नारायण सिंह शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गए।

यह भी पढ़ें : ज़मीन के झगड़े में खूनखराबा! एक ही परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, कपड़े फाड़े, धमकी भी दी

जानकारी के अनुसार, परसामलिक थाना क्षेत्र के सिसहनिया उर्फ शीशमहल निवासी पप्पू अग्रहरि की पत्नी सुधा अग्रहरि (40) का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के उत्तर काली माता मंदिर के बगल में सागौन के पेड़ से लटका मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची परसामलिक पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

मौके पर पहुंच कर सीओ ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि मृतका की एक पुत्री रीना (15) व पुत्र विशाल ( 10) का रो-रोकर बुरा हाल है। मां की अचानक इस तरह से मौत पर बच्चे काफी आहत हैं। नौतनवां सीओ अंकुर गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0