फरेंदा। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2025 के घोषित परिणाम में अष्टभुजा यादव ने सिविल इंजीनियरिंग में 79वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वे भारतीय इंजीनियरिंग सेवा आईईएस में चयनित हुए हैं।
उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। महराजगंज जिले में तैनात लेखपाल कृष्णमोहन यादव के बेटे अष्टभुजा यादव मूल रूप से कैम्पियरगंज क्षेत्र के सरपतहा निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नौतनवां के क्राइस्ट द किंग हाईस्कूल छपवा से हुई। माध्यमिक शिक्षा चोखराज तुलस्यान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिसवा से हुई थी।
बेहद साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर देश की प्रतिष्ठित सेवा में चयनित होना अष्टभुजा यादव के कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन का रिजल्ट है। उनकी यह सफलता आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।