Maharajganj News : पड़ोसियों पर भरोसा पड़ा भारी ! अफसाना खातून के साथ हुई ये वारदात

19 Dec 2025 08:01:02

भिटौली। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा गाँव में ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र निवासी अफसाना खातून ने भिटौली थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।

आरोप है कि पड़ोसी सैरुन निशा, सफीना, हारून तथा कमरुन बीते 2 वर्ष पहले घर आए और अपनी जरूरत बताकर अपने झांसे में लेकर जेवर ले लिया। एक महीना बीत जाने के बाद जब अपना सामान लेने गई तो उक्त सभी लोग हीलाहवाली करने लगे।

यह भी पढ़ें : गए थे ससुराल लेकिन पहुंचे नहीं, घर लौटने से पहले क्या हो गया जय सिंह के साथ?

काफी प्रयास के बाद भी आरोपियों ने गहने नहीं दिए। 12 दिसंबर 2025 को आरोपियों से अपना सामान मांगने गई तो उक्त सभी लोग मारने-पीटने लगे। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि आरोपी सैरुन निशा, सफीना, हारून व कमरून निशा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Powered By Sangraha 9.0