महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान साथ ही सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति, एलईडी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सहित अन्य बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत चयनित समस्त केंद्रों में कायाकल्प का कार्य शुरू न होने व कार्य पद्धति की जानकारी डीपीओ एवं सीडीपीओ नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में कार्य शुरू करना व प्रगति की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में देरी होने की दशा में कार्यदाई संस्था एवं ग्राम प्रधान को उत्तरदायी बनाते हुए नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने पूर्ण सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलईडी न लगाए जाने को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि आधार कार्ड की मोबाइल का ई केवाईसी कराया जाए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन, लंबाई एवं पोषण स्थिति के अपडेट आंकड़े समय से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। सैम–मैम बच्चों के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लेकर सीडीपीओ तक की जवाबदेही तय की जाएगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी बीएन कन्नौजिया, डीसीएन आरएलएम मोहम्मद जाकिर उपस्थित रहे।