महराजगंज। डिपो के बस स्टेशन पर सुरक्षा का दायरा अब और मजबूत करने का इंतजाम किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए 2024 में नए भवन का निर्माण कार्य कराया गया था। अब यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए 10 नाइट विजन कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी।
महराजगंज डिपो निचलौल से स्थानांतरित होकर पिछले वर्ष से मुख्यालय पर संचालित होने लगा है। इसका नया भवन भी अभी एक वर्ष पहले ही हैंडओवर हुआ। एआरएम ने बताया कि बस स्टेशन परिसर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस नाइट विजन कैमरे लगाए जाने हैं।
एक-एक सीसीटीवी कैमरे दोनों निकास द्वार पर लगाए जाएंगे। इससे बस स्टेशन के सामने अनावश्यक पार्किंग नहीं होने पाएगी। एक कैमरा एमएसटी काउंटर तो एक पूछताछ केंद्र पर लगाया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए बने लाउंज में चार कैमरे लगेंगे।दो सीसीटीवी कैमरे बस स्टेशन के पिछले हिस्से में लगाए जाएंगे। यह सीसीटीवी कैमरे सीधे राज्य व क्षेत्रीय कंट्रोल रूम से अटैच्ड होंगे।
एआरएम कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से भी नजर रखने के इंतजाम होंगे। यह व्यवस्था सुरक्षा व पारदर्शिता के मद्देनजर प्रभावी की जाएगी।