Maharajganj News : तीसरे दिन भी जारी रहा इनकम टैक्स का शिकंजा! शुभम हीरो एजेंसी में घंटों चली पूछताछ
19-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। शुभम हीरो एजेंसी पर लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी इनकम टैक्स की कार्रवाई जा रही है। इस दौरान परिसर में ग्राहकों का प्रवेश वर्जित रहा। कंपनी से जुड़े कर्मियों से पूछताछ के बाद जरूरी रिकार्ड को खंगाला गया। आय-व्यय के विवरण की गहन जांच की गई। टीम सुबह 10 बजे पहुंची और शाम छह बजे तक दस्तावेजों की जांच की।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह करीब 10 बजे शुभम हीरो एजेंसी पहुंची और शाम छह बजे तक लगातार दस्तावेजों की जांच करती रही। इस दौरान बिक्री, खरीद, स्टॉक, सर्विसिंग, कमीशन और अन्य वित्तीय गतिविधियों से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले गए।
अधिकारियों ने बही खाते, कैश बुक, बैंक स्टेटमेंट, बिल और वाउचर सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेजों में दर्शाए गए लेन-देन का वास्तविक बैंक खातों और भुगतान विवरण से मिलान किया गया। लगातार तीसरे दिन चली कार्रवाई के चलते एजेंसी के कर्मचारियों में खासा तनाव देखने को मिला। पूछताछ के दौरान कई कर्मचारियों को अलग-अलग बुलाकर जानकारी ली गई।
आयकर अधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि एजेंसी का वास्तविक कारोबार कितना है और रिटर्न में दर्शाई गई आय उससे मेल खाती है या नहीं।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने फाइलों, ऑडिट रिपोर्ट और आयकर रिटर्न से संबंधित रिकॉर्ड की भी जांच की गई। टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि खातों का ऑडिट किस तरह से किया गया है। अधिकारियों ने कंप्यूटर सिस्टम की भी गहन जांच की। कंप्यूटरों के पासवर्ड की जानकारी लेकर उनमें दर्ज डिजिटल डाटा, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और अन्य फाइलों को खंगाला गया।
सूत्रों ने बताया कि कई घंटों तक अधिकारी कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बैठकर डाटा का विश्लेषण करते रहे। आयकर अधिकारियों के साथ पुलिस सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहे। सुरक्षा के मद्देनजर एजेंसी परिसर में प्रवेश करने वाले सभी कर्मियों और अन्य लोगों के मोबाइल फोन गेट पर ही जमा कराए गए।
सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को एजेंसी के वित्तीय लेन-देन में अनियमितताओं और गुप्त लेन-देन की आशंका है। विभाग का मानना है कि जांच के दौरान कई ऐसे तथ्य सामने आ सकते हैं, जिनसे टैक्स चोरी की पुष्टि हो सके।
हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बैंक खातों से संबंधित लेन-देन, नकद भुगतान और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर विशेष ध्यान दिया गया। लगातार तीन दिनों से चल रही कार्रवाई के कारण सन्नाटा पसरा रहा।
स्थानीय लोगों के कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा है कि टैक्स चोरी की आशंका के चलते ही यह छापा मारा गया है।