निचलौल। निचलौल। थाना क्षेत्र के गांव बैठवलिया की रहने वाली एक महिला को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न कर थे। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
वही पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को पीड़ित के तहरीर पर आरोपी पति समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में बैठवलिया निवासी अर्चना मद्धेशिया की तहरीर पर आरोपी पति पवन मद्धेशिया ससुर हरीश प्रसाद और सास चिंता देवी निवासी टेकुआटार डीह टोला थाना रामकोला जिला कुशीनगर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।