
परसामलिक। ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लगभग 5 बजे एक 15 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में अपने ही घर के छत की कुंडी में रस्सी के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, परसामलिक थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार निवासी अमरेन्द्र कुमार राजभर की बेटी दीप्ति (15 वर्षीय) राजभर का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर छत की कुंडी में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला।
बताया जा रहा है कि बुधवार को गांव में किसी से कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। गुरुवार को दोनों पक्षों को पुलिस थाने पर बुलाई थी। आपस में सुलह समझौता कर परिजन जब घर पहुंचे तो छत की कुंडी में किशोरी का शव लटका हुआ देख सन्न रह गए। थानाध्यक्ष अभय नारायण सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।