Maharajganj News : माघ मेले में संगम में स्नान करना चाहते हैं तो न हों परेशान ! परिवहन निगम ने लिया ये बड़ा फैसला

19 Dec 2025 11:33:43

महराजगंज। जनवरी महीने के माघ मेला में श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम में स्नान कराने के लिए परिवहन निगम ने ख़ास तैयारियां की हैं। महराजगंज डिपो ने इस खास मौके पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज के लिए गांव से ही सफर कराने का निर्णय लिया है।

इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को परिवहन निगम को अतिरिक्त किराया भी नहीं देना पड़ेगा। प्रयागराज माघ मेला तीन जनवरी से शुरू होने कर 15 फरवरी तक चलेगा। ऐसे जिले के तमाम श्रद्धालु भी प्रयागराज पहुंच कर संगम में स्नान करना चाहते हैं।

इसी बीच महराजगंज डिपो ने ग्रामीण क्षेत्र के संसाधन विहीन श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम में स्नान कराने के लिए समस्याओं को दूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सुलह के बाद घर लौटा परिवार… और छत से लटकती मिली 15 साल की बेटी

सदर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु यदि चाहेंगे तो एक दिन पहले महराजगंज डिपो गांव के किनारे ही प्रयागराज जाने के लिए बस लगा देगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को एआरएम कार्यालय में पहुंच कर पहले बुकिंग कराना होगा। बुकिंग के दौरान श्रद्धालुओं को निर्धारित किराया ही देना पड़ेगा।

बुकिंग एक साथ करानी होगी प्रयागराज पहुंचने में श्रद्धालुओं को सिर्फ एक बात ही ध्यान देना होगा कि गांव के 45 से लेकर 50 श्रद्धालुओं को एकजुट होकर बुकिंग हो। बुकिंग कराने की जिम्मेदारी श्रद्धालुओं में से ही एक व्यक्ति ले सकता है।

जिम्मेदार प्वाइंट निर्धारण करने में जुटे एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि डिपो में कुल 74 बसों का बेड़ा है। माघ मेला में 40 बसों को लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं को महराजगंज, ठूठीबारी, निचलौल, फरेन्दा, नौतनवा पहुंचकर बस पकड़ना होगा।


Powered By Sangraha 9.0