aadhar
महराजगंज। जिले के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। अब नया आधार कार्ड बनवाने, नाम संशोधन कराने और जन्म तिथि में सुधार के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जनवरी माह से जिले की चारों तहसीलों, सभी विकास खंडों और नगर निकायों में आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि नए निर्णय के तहत जनवरी से जिले की चारों तहसीलों महराजगंज सदर, फरेंदा, निचलौल और नौतनवा में तहसील स्तर पर आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इनमें बृजमनगंज, धानी, घुघुली, लक्ष्मीपुर, सदर, मिठौरा, नौतनवा, निचलौल, पनियरा, परतावल, फरेंदा और सिसवा ब्लॉक शामिल हैं। इन केंद्रों के खुलने से दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
नगर पालिका परिषद महराजगंज, सिसवा और नौतनवा के साथ-साथ नगर पंचायत बृजमनगंज, आनंदनगर, सोनौली, घुघुली, निचलौल, पनियरा, परतावल और चौक में आधार सेवा केंद्र या आधार सेवा काउंटर खोले जाएंगे। 27 नए आधार सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को अपने नजदीकी स्थान पर ही आधार से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।