महराजगंज। पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत निर्वाचन विभाग ने जिले में मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए व्यापक स्तर पर कवायद तेज कर दी है। आगामी 23 दिसंबर को प्रस्तावित अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले ऑनलाइन माध्यम से विलोपित किए गए मतदाताओं के नामों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया गया है। जिले में 84,000 मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से हट गए थे।
जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव से पूर्व वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। अभियान के तहत जिले के सभी 12 विकासखंडों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कराया गया। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, नामों में संशोधन करने और अपात्र या अयोग्य मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया अपनाई गई।
बीएलओ द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों को एसडीएम स्तर से अनुमोदन भी प्रदान किया गया। पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिले में बड़ी संख्या में नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए।
निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कुल 3,09,955 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया। वहीं दूसरी ओर 2,24,580 मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से विलोपित किए गए। इनमें मृत्यु हो जाना, स्थायी रूप से अन्य स्थान पर स्थानांतरण, एक ही व्यक्ति का दो स्थानों पर नाम दर्ज होना अथवा निकाय क्षेत्र में नाम दर्ज होने जैसे कारण प्रमुख रहे।
इन विलोपित नामों में से 84,353 मतदाताओं के नाम बीएलओ द्वारा ई-बीएलओ एप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से काटे गए हैं। अब इन्हीं नामों को लेकर निर्वाचन विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।