महराजगंज। महराजगंज से ठूठीबारी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। शहर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए पैमाइश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डीपीआर के अनुसार सक्सेना चौक से लगभग 180 मीटर तक सड़क की चौड़ाई 14 मीटर रखी जाएगी। इसके आगे करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क को 20 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
दिन में यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए प्रशासन ने पैमाइश का कार्य रात के समय कराया। दो रातों में यह प्रक्रिया पूरी की गई।
बृहस्पतिवार की देर रात दूसरे दिन राजस्व विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की संयुक्त टीम ने नायब तहसीलदार प्रदुम्न सिंह की अगुवाई में कुल लगभग डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में पैमाइश की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर विस्तार से माप लिया गया।