निचलौल। नगर पंचायत निचलौल के एक वार्ड में गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़ित अंजली चौहान निवासी आजाद नगर वार्ड नगर पंचायत निचलौल ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 17 दिसंबर को गाड़ी खड़ा करने की बात को लेकर एक व्यक्ति उन्हें अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी देने लगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नरेंद्र यादव निवासी महाशय वार्ड नगर पंचायत निचलौल के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।