Maharajganj News : फर्जी शिक्षक की पोल खुली! नियुक्ति रद्द, सस्पेंशन के साथ FIR के आदेश

20 Dec 2025 11:20:08

परतावल। फर्जी नियुक्ति के मामले में एक सहायक अध्यापक को सेवा से बर्खास्त कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है।

स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पिपरा खादर में तैनात सहायक अध्यापक खुशबुद्दीन की नियुक्ति संदिग्ध पाई गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, प्रयागराज से गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद बीएसए ने शिक्षक की नियुक्ति को नियुक्ति तिथि से ही निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें : पासपोर्ट रिपोर्ट में उगाही का आरोप! नौतनवा थाने में सीओ का सख्त तेवर, लिया ये एक्शन

साथ ही बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी परतावल को संबंधित सहायक अध्यापक के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की अनियमितता और फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी, परतावल मुसाफिर सिंह पटेल ने बताया कि बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश मिला है। आख्या मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0