Maharajganj News : एक बोरी के शक ने ली युवक की जान? धमकी के बाद नदी किनारे पेड़ से लटका मिला शव

20 Dec 2025 10:36:43

खनुआ।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा के टोला करमहिया निवासी राजमति ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर गांव के एक व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की।

शेख फरेंदा टोला करमहिया निवासी राजमति ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि 17 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे घर के बगल के बगीचे में गांव का एक व्यक्ति अपनी कुछ बोरियों को कुछ अज्ञात युवकों से बाइक फर लदवा रहा था।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में बड़ा खुलासा! 84 हजार नाम कटे, चुनाव विभाग ने शुरू की सख्त जांच

पुत्र प्रदीप सहानी को उस व्यक्ति के भाई ने बुलवाकर बोरा लदवाने के लिए कहा। पुत्र ने उन बोरियों को लदवा दिया। इसके कुछ देर बाद वह व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ आया और धमकी देने लगा कि उसमें से एक बोरी गायब है। तुम्हारे पुत्र ने गायब किया है। मेरा पुत्र इस बात से इंकार करने लगा।

इसके कुछ ही घंटे बाद पुत्र का शव नदी के किनारे एक पेड़ पर लकटने की सूचना मिली। गंभीर आशंका है कि मेरे पुत्र ने उस व्यक्ति की धमकी से आहत होकर आत्महत्या कर ली है। महिला ने कार्रवाई की मांग की है।


Powered By Sangraha 9.0