Maharajganj News : ठंड की मार से बिगड़ी सेहत! जिला अस्पताल में अचानक बढ़े टॉन्सिल के मरीज

21 Dec 2025 10:49:59

महराजगंज। ठंड बढ़ने के साथ ही गले से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल में ईएनटी (नाक-कान-गला) रोगियों की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है। शनिवार 26 रोगी टांसिल की समस्या लेकर पहुंचे।

इन सभी को कुछ भी खाने में परेशानी हो रही है। यहां तक कि पानी पीने में भी दिक्कत हो रही है। पहले ईएनटी के मरीज 12 से 14 की संख्या में पहुंचते थे। चिकित्सकों ने उपचार परामर्श के साथ एहतियात की सलाह दी है।

शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 536 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी फ्लू, बुखार, खांसी, त्वचा रोग के बाद टांसिल के रहे। ईएनटी डाॅ. अनिरुद्ध ने जांच रिपोर्ट के मुताबिक दवा का परामर्श व हिदायत दी। उन्होंने बताया कि सर्दी बढ़ने से टॉन्सिलाइटिस के रोगी अधिक आ रहे हैं। ठंडी हवा और वायरल संक्रमण के कारण टॉन्सिलाइटिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : छह साल की फरियाद, एक दिन की सुनवाई ! समाधान दिवस में CDO के सामने छलका दिव्यांग का ये दर्द

सर्दी बढ़ने से श्वसन व भोजन नली में सूजन बढ़ने से यह दिक्कत बढ़ती है। आने वाले रोगियों को दवा परामर्श के साथ गुनगुने नमक मिले पानी से गरारा दिन में तीन से चार बार करने की सलाह दी जा रही है।

ऐसे करें बचाव-
- बच्चे, बुजुर्ग और श्वसन रोगी सुबह व शाम बाहर जाने से बचें।
- घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें या नाक-मुंह ढककर रखें।
- गुनगुने नमक मिले पानी से नियमित गरारा करें।
- पर्याप्त मात्रा में सामान्य तापमान के पानी सेवन करें।
- गले में तेज दर्द, सूजन, बुखार, सांस लेने में दिक्कत पर चिकित्सक से संपर्क करें।


Powered By Sangraha 9.0