
अड्डा बाजार। नौतनवा थाना क्षेत्र के मुड़ेहरा बाजार में नईकोट के नाम से आवंटित सरकारी देशी शराब की दुकान सड़क की पूर्वी पटरी पर अवैध ढंग से खोली गई है, जिस पर दोपहर बाद प्रतिदिन शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। शराबी आपस में ऊंची आवाज में गाली गलौज, अश्लील बातें करते हैं, जिससे बहू बेटियों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
मुड़ेहरा बाजार निवासी कुंदन प्रसाद, विकास गुप्ता, बेचू लाल गुप्ता, मदन गुप्ता ने बताया कि जहां शराब की दुकान खोली गई है, रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले राहगीरों और स्कूली बच्चों का मुख्य मार्ग है। 11 अक्तूबर को आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर और 25 नवंबर को एसडीएम नौतनवा को शराब भट्ठी हटवाने के लिए सामूहिक हस्ताक्षरित शिकायती पत्र दिया गया।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आबकारी विभाग के जिम्मेदारों ने एसडीएम को जांच रिपोर्ट में गलत तथ्य बता दिया, जिससे यह दुकान यहां से नहीं हट पाई।