नौतनवा। स्थानीय कस्बे के गांधी चौक पर सोमवार की दोपहर उस समय लोगों की भीड़ जुट गयी जब सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में पीआरवी पुलिस की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का आयोजन शुरू किया।
सीओ अंकुर गौतम ने कहा कि आमजन को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने, इसकी अनदेखी से होने वाले हादसों की नाटक के जरिए जानकारी दी गई। साथ ही आगजनी, दुर्घटना, मारपीट समेत अचानक घटित होने वाली घटनाओं के दौरान पुलिस की सहायता के लिए तत्काल 112 पर काल करने के लिए प्रेरित किया गया।
ताकि समय रहते मदद मिल सके। इस दौरान थानाध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव, पीआरवी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रामजी गुप्ता, छोटेलाल, संजय कुमार मौजूद रहे।