Maharajganj News : शादी के बस चार महीने बाद टूटा भरोसा: दहेज के लिए नवविवाहिता को घर से निकाला

24 Dec 2025 07:54:48

सिंदुरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के दीपिका गुप्ता ने अपने पति सहित अन्य लोगों पर मारपीट घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कंचनपुर गांव की दीपिका गुप्ता ने बताया कि शादी बीते दो मार्च को विनय गुप्ता के साथ हुई थी। शादी में पिता ने पांच लाख रुपये और घरेलू सामान देकर शादी के दूसरे दिन विदाई की थी। एक सप्ताह सब कुछ ठीक रहा उसके बाद पति विनय गुप्ता, सास लक्की, ससुर कृष्णलाला, देवर रवि व ननद हेमलता और हेमा ने और पांच लाख रुपये की मांग करने लगी मना करने पर सभी लोगों ने मिलकर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे।

यह भी पढ़ें : तहसील परिसर में टूटी ये सरकारी चीज़, पल भर में मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला !

बीते 24 जुलाई को दिन में 10 बजे सभी लोग एक साथ उनके कमरे में घुसकर सारा जेवर व सामान छीनकर उन्हें घर निकाल दिया। 27 जुलाई को रिश्तेदारों के साथ एक पंचायत बुलाकर एक समझौता कराया गया कि छठ के बाद विदाई कराकर ले जाएंगे। लेकिन ससुराल के लोग नहीं आए तब बीते दो दिसंबर को फिर कुछ रिश्तेदार ससुराल गए तब वह लोग कहे कि जबतक पांच लाख और दहेज नहीं देंगे घर में नहीं रहने दूंगा।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।


Powered By Sangraha 9.0