
महराजगंज। ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार सदर इकाई में चिटफंड कंपनियों के जमा आवेदनों पर कार्रवाई करतें हुए भुगतान कराने की मांग को लेकर प्रर्दशन किया। उन्होंने कंपनियों में जमा अपनी राशि की तत्काल जांच और भुगतान की मांग की।
जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में पीड़ितों ने अपनी आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सात जून 2023 के आदेश के तहत पीड़ितों ने अपने मूल दस्तावेज़ और दावा पत्र जमा किए थे।
निवेशकों ने बुड्स एक्ट 2019 और यूपीपीआईडी एक्ट 2016 के तहत कंपनियों और उनके निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई करने व निवेशकों को उनका भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। उन्होंने कहा अधिनियम के तहत निवेशकों को जमा राशि का दो-तीन गुना भुगतान देने की भी मांग की गई है।
इस दौरान नर्वदेश्वर पटेल, रविशंकर विश्वकर्मा, अम्बिका यादव, दीपचंद आग्रहरी, गणेश प्रसाद चौधरी, राम नारायण, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, शंकर यादव, संतोष प्रजापति, राम प्रसाद और दिनेश धारिया आदि ठगी पीड़ित मौजूद रहे।