Maharajganj News : इस मार्ग की टूटी सड़क से मिलेगी राहत! जनवरी में शुरू होगा मरम्मत कार्य

25 Dec 2025 11:12:25

महराजगंज। बेलवा चौराहे से महदेईया तक जाने वाले मार्ग की हालत जल्द सुधरने वाली है। इस मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य जनवरी माह के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जाने वाले कार्य पर कुल सात लाख रुपये की लागत आएगी।

यह भी पढ़ें : पुल के नीचे ट्राली बैग में मिली ऐसी चीज़, जिसने मचाया इलाके में हड़कंप ! जांच शुरू

जानकारी के अनुसार, बेलवा चौराहे से महदेईया तक का यह मार्ग क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। प्रतिदिन इस सड़क से बड़ी संख्या में दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ-साथ पैदल यात्री भी आवागमन करते हैं।

सड़क पर गड्ढे, उखड़ी गिट्टियां और क्षतिग्रस्त सतह के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती थी, इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। रणजीत, मनोज, सुनील, अनिल साधू, गोबिंद, बबलू, मंजीत आदि ग्रामीणों की ओर से कई बार सड़क मरम्मत की मांग उठाई गई थी।


Powered By Sangraha 9.0