महराजगंज। ठंड के बढ़ने के साथ ही त्वचा रोग भी तेजी से बढ़ रहे। सामान्य दिनों में 15 से 20 त्वचा संबंधित समस्या लेकर रोगी पहुंचते थे, लेकिन बुधवार इनकी संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गई। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के मुताबिक दवा परामर्श दिया और एहतियात बरतने को कहा।
बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 578 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी बुखार, फ्लू, खांसी के बाद त्वचा संबंधित रोग के रहे। डॉ. रंजन सिंह ने जांच रिपोर्ट के मुताबिक दवा के साथ एहतियात बताया। बताया कि पानी कम पीने से त्वचा संबंधित रोग व एक्जिमा का दायरा बढ़ रहा है। सर्दी में शुष्क मौसम एक्जिमा, त्वचा सूखी, लाल, खुजलीदार और सूजन वाली हो जाती है।
यह संक्रामक रोग नहीं है,लेकिन सर्दी में इस रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि नियमित उपचार से यह रोग जल्दी ठीक हो सकता है, लेकिन अनदेखी के कारण दो से तीन सप्ताह का समय लगता है। इसलिए समस्या होंने पर परामर्श शीघ्र लेकर उपचार प्रारंभ करें। त्वचा नम रहे इसके लिए खूब पानी पीने की सलाह दी जा रही।
नहाने से न करें परहेज
सीएमएस डाॅ. एके द्विवेदी ने बताया कि सर्दियों में त्वचा के रुखेपन से एलर्जी व खुजली की समस्या बढ़ती है। सर्दियों में लोग नहाने से परहेज करते अथवा अधिक गर्म पानी से नहाने लगते। लेकिन यह दोनों गलत है। नियमित नहीं स्नान कर रहे तो दो दिन पर जरूर करें। पानी अधिक गर्म न रहे इसका भी ख्याल रखना जरूरी। मिर्च, मसाला व अत्यधिक तैलीय खाद्य से परहेज करें।