Maharajganj News : फेसबुक से ऑर्डर, कैरियर से डिलीवरी ! चार लाख का ये सामान जब्त

25 Dec 2025 11:52:34

सोनौली। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का तरीका वक़्त के साथ बदल रहा है। समय और मौसम के हिसाब से तस्कर भी अपना ट्रेंड बदलते रहते हैं। मंगलवार को भैरहवा पुलिस ने भारत ने भेजे गए करीब चार लाख के हार्डवेयर के समान बरामद किए।

सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली और नौतनवा से ये सामान नेपाल भेजे जाते हैं। इसमे दोगुना से अधिक लाभ तस्कर कमा रहे हैं। पंजाब गुजरात से हार्डवेयर की खेप बॉर्डर तक पहुंच रही है। ऑर्डर के मुताबिक कैरियर से सीमा पर पहुंचा दे रहे हैं।

तस्करी का ट्रेंड सीमावर्ती इलाके में बदल गया है। अब धंधेबाज जिस भी सामान पर नेपाल भंसार कार्यालय में ड्यूटी अधिक है। उसकी तस्करी करने लगे हैं। इस कारण भारत एवं नेपाल सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। सूत्रों की मानें तो तस्कर इसमें सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : आराम से बैठे थे अपनी झोपडी में, क्या पता था अगले पल क्या होगा

फेसबुक मैसेंजर के जरिए हार्डवेयर के ब्रांडेड सामान टेप, विव काक, टेप थ्री, सिंक, मिक्सर को पसंद कर ऑर्डर ले रहे हैं। धंधेबाजों ने नेपाल से सीमावर्ती कस्बों तक ग्रुप बनाया है, उसमें हार्डवेयर की अलग-अलग वैरायटी भेज कर पसंद करने के बाद आर्डर लिया जाता है।

सब कुछ पुख्ता होने के बाद नेपाल में ही खोले गए खाते में रकम जमा कर लेते हैं, इसके बाद कैरिअर के जरिए सामान को नेपाल पहुंचा दिया जाता है। तस्कर आसानी से नेपाल भैरहवा और बुटवल तक डिलिवरी कर देते हैं। इसके बदले प्रति बोरी 2000 रुपये कैरिअर शुल्क मिलता है।

डीएसपी भैरहवा सूरज कार्की ने बताया कि मंगलवार को भारी मात्रा में हार्डवेयर के सामान बरामद कर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। तस्करों पर नजर रखी जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0