Maharajganj News : बस दो तीन चक्कर में ये चीज़ जेब में छिपा कर सीधा सरहद पार ! ये है तस्करों का नया ट्रेंड

26 Dec 2025 09:49:51

महराजगंज।
नशीली दवाओं की तस्करी का नया ट्रेंड सामने आया है। तस्कर जेब में ही रखकर तीन से चार हजार रुपये की ये दवा लेकर बॉर्डर पार पहुंचा देते हैं।

बीते दिन नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं के साथ ठूठीबारी के दो युवक नेपाल में गिरफ्तार किए गए थे। उनसे पूछताछ में नेपाल पुलिस को यह जानकारी मिली। अब नेपाल पुलिस ने निगरानी बढ़ाने के साथ ही जांच तेज कर दी है।

आरोपियों के अनुसार, नशीली दवा जेब में रखकर बॉर्डर पार चले जाते हैं। वे ऐसे रास्ते का प्रयोग करते हैं, जहां सुरक्षाकर्मियों की नजर न पड़े। इस धंधे में शामिल बेरोजगार युवक दिन भर में दो तीन बार में 10 हजार से अधिक का इंजेक्शन सरहद पार कर देते हैं। बदले में उन्हें एक से दो रुपये हजार तक मिल जाते हैं। सामान जेब में रखने के कारण इन पर शक नहीं होता।

यह भी पढ़ें : तीन साल की परेशानी बस अब ख़त्म होने वाली ! अगले साल से इस मार्ग पर भर सकेंगे फर्राटा

सूत्रों की मानें तो कैरियर पहले सीमावर्ती क्षेत्र की पगडंडियों के बारे में जानकारी लेते हैं। इसके बाद समय देखकर सरहद पार चले जाते हैं। एक बार में सिर्फ एक रास्ते का उपयोग होता है। कभी-कभी ये मुख्य रास्ते से भी चले जाते हैं। सीमावर्ती इलाकों में गांव नो मेंस लैंड के करीब हैं। ऐसे में कोई भी आसानी से घूमते हुए चला जाता है।

खेत भी नो मैंस लैंड के करीब है। इधर से भी कैरियर टहलते हुए नेपाली सीमा में चले जाते हैं। सूत्रों की मानें तो तस्करों ने नेपाल सीमा में सुरक्षित ठिकाना बना रखा है। निर्धारित जगहों पर नशे में प्रयोग होने वाली दवाओं को एकत्र करने के बाद आगे ले जाने की योजना पर काम किया जाता है। जब इनके सिंडिकेट का कोई साथी टूटकर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी देता है, तभी बरामदगी होती है।

बीते दिन नेपाल में दो भारतीय युवक गिरफ्तार हुए तो उनसे कड़ी पूछताछ की गई। बाइक पर लदे बोरे से 4,483 एंपुल नशीली इंजेक्शन भी बरामद किया गया था।


Powered By Sangraha 9.0