गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाइक सवार युवकों ने स्कूल कैंपस में घुसकर 11वीं के छात्र को गोली मार दी और फरार हो गए। आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शुक्रवार की दोपहर करीब 11:30 बजे के आसपास कोऑपरेटिव कॉलेज, स्थित कैंपस में कुछ छात्र मैदान में खड़े थे। इनमें एक 17 साल का 11वीं का छात्र सुधीर भारती भी मौजूद था। अचानक बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और सुधीर को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। गले में गोली लगते ही, सुधीर मैदान में गिर गया।
यह देख वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया छात्र इधर-उधर भागने लगे, इसी बीच असलहा लहराते हुए आरोपी फरार हो गए। जैसे ही स्कूल प्रबंधन को इसका पता चला छात्र को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक छात्र के पिपराइच थाना स्थित गढ़वा गांव मैं हाहाकार मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सुधीर की मां कुछ ऐसे इस बात का पता चला वह दहाड़े मारकर बेसुध हो गईं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों और गांव वालों का कहना है कि आरोपी हत्यारे गांव के ही रहने वाले हैं। जिनका एक दिन पहले सुधीर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उन्हीं में से एक ने बदला लेने के नियत से इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश को शुरू कर दी है।