
महराजगंज। पकड़ी–खुटहा–पनियरा–बेलटिकरा मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर स्वीकृति के आवेदन कर दिया गया है। शासन स्तर से जनवरी में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
मंजूरी मिलते ही फरवरी माह से सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस पर लगभग 48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे पनियरा विधानसभा और सदर क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय व गोरखपुर आने-जाने में सहूलियत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर स्थित पकड़ी चौराहे से शुरू होकर खुटहा, पनियरा, बेलटिकरा होते हुए रोहुआ घाट के रास्ते गोरखपुर सीमा तक जाता है। सड़क की कुल लंबाई करीब 20.50 किलोमीटर है। वर्तमान में यह सड़क बहुत संकरी है और कई जगहों पर बेहद खराब हो चुकी है। खासकर खुटहा, खैंचा, इलाहाबाद और बैजूडेहरा गांव के पास सड़क की स्थिति अधिक खराब है।
इसके अलावा सिंहपुर और खुटहा चौराहे के पास सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग जिला मुख्यालय और गोरखपुर आते-जाते हैं।
सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी होती है। खुटहा बाजार निवासी कुलदीप वर्मा ने बताया कि खुटहा से पनियरा तक सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए होने से दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगर सड़क चौड़ी हो जाती है तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बैदा गांव के रणजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यह सड़क जिला मुख्यालय से जुड़ने वाला मुख्य मार्ग है लेकिन इसकी हालत करीब तीन वर्षो से खराब है। खुटहा और हसंखोरी के पास सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है।
इन गांव के लोगों को सीधा लाभ
सड़क चौड़ीकरण के बाद लखराव, हसंखोरी, महुअवा शुक्ल, औसानी, मिठौरा, खैंचा, खजुरिया, खुटहा, मुड़िला, सोहास, कमासिन खुर्द, नेवासपोखर, बभनौली, इलाहाबाद, बैजूडेहरा, पनियरा, डिंगुरी, रजौड़ा कला, रजौड़ा खुर्द, रजौड़ा पंजुम, बरवा फहीम, सिंहपुर, महदेवा, सिसवा नवीन, पकड़ी, रम्हौली, गोपी, कांध, रामनगर, महलगंज और सिसवा अमहवा शामिल हैं। इन सभी गांवों के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।