फरेंदा। बृजमनगंज क्षेत्र के नैनसर गांव के रमजानपुर निवासी अवतार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कस्बे के एक अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा कि पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे सीएचसी फरेंदा ले गए।
क्षेत्र की आशा के बहकावे में आकर बृजमनगंज कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान इलाज में लापारवाही के कारण प्रसूता को रक्तस्राव शुरू हो गया। इसके बाद डॉक्टर मरीज को अस्पताल से निकाल कर सिद्धार्थनगर ले गए।
सुधार नहीं होने पर गोरखपुर ले गए। यहां पर पता चला कि इलाज में लापरवाही की गई है। पीड़ित ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।