Maharajganj News : ऑरेंज से निकलकर रेड अलर्ट जोन में पहुंचा महराजगंज ! अभी और बढ़ेगी गलन

27 Dec 2025 09:24:31

महराजगंज। घने कोहरे के साथ पछुआ की जुगलबंदी से शुक्रवार को पूरे दिन तराई में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। बाहर निकलने वाले ही नहीं घर में भी लोग ठंड से कांपते रहे।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ लेकिन ठंड पर इसका असर नहीं दिखा और गलन भरी सर्दी का सितम बना रहा।

यह भी पढ़ें : जिला क्रीड़ा स्टेडियम में बड़ी लापरवाही उजागर ! औचक निरीक्षण में डीएम संतोष शर्मा नाराज़

मौसम विभाग ने तराई को आरेंज अलर्ट से निकाल कर रेड अलर्ट जोन में शामिल कर चेतावनी जारी की है। दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में बर्फीली ठंड से लोगों की कंपकंपी बढ़ गई है।

पिछले सप्ताह तक कोहरे व शीतलहर की स्थिति जहां लगातार बनी हुई थी वहीं दृश्यता का दायरा भी न्यून ही बना रहा। गुरुवार को इसमें बदलाव आया तो खिली धूप ने गर्मी देकर ठंड की दुश्वारी को दिन में कुछ कम रखा लेकिन देर रात कोहरा कुछ इतना सघन हो गया कि बारिश की बूंद टपकाने का अहसास पूरी रात होता रहा।


Powered By Sangraha 9.0