महराजगंज। जिला क्रीड़ा स्टेडियम का जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम परिसर में स्थित मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक, वालीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट सहित अन्य खेल सुविधाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान मल्टीपरपज हॉल में पानी के रिसाव की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीसीडको के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) को पानी के रिसाव की समस्या को ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। मल्टीपरपज हॉल में बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेलते समय हो रही असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी ने वहां लगी लाइटों के स्थान परिवर्तन के निर्देश दिए।