Maharajganj News : शाम 6 बजे के बाद बड़ा फैसला! 25 यात्री नहीं तो रोडवेज बस नहीं चलेगी, सर्दी में बदले नियम

27 Dec 2025 10:33:56

महराजगंज।
सर्दियों में दुर्घटना में कमी लाने और डिपो का नुकसान घटाने के लिए परिवहन निगम राज्य प्रबंधक ने आदेश जारी किया है। शाम छह बजे के बाद 25 यात्री से अगर कम संख्या होती है तो रोडवेज बस किसी रूट के लिए नहीं निकलेगी। नियम का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं, इस पर भी नजर रखी जाएगी।

महराजगंज डिपो से 76 बसों का संचालन हो रहा है। सबसे अधिक गोरखपुर व निचलौल मार्ग पर संचालन है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, प्रयाग काशी के साथ लोकल रूट फरेंदा, नौतनवां, सोनौली, पनियरा व चौक के लिए बस संचालित है।

यह भी पढ़ें : प्रसव के नाम पर खेल! निजी अस्पताल में ऑपरेशन बना मौत का खतरा, डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप

सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है। ऐसे में बस संचालन में परेशानी के साथ ही हादसे का खतरा बना रहता है। इसलिए डिपो से संचालित बसों के चालक-परिचालक को आवश्यक दिशा निर्देश हुए हैं।

शाम को डिपो से रवाना होनी वाली बस को गंतव्य को भेजने से पूर्व उस बस में सवार यात्रियों की संख्या 25 होना अनिवार्य कर दिया है।

बस में 25 यात्री से कम होने पर बस को रवाना नहीं किया जाएगा। इसके आगे लगी बस में ही यात्रियों को बैठाया जाएगा। इससे बस के राजस्व का हानि जहां कम होगी वहीं दुर्घटना की संभावना भी घटेगी।


Powered By Sangraha 9.0