Maharajganj News : खेत में पानी चला रहे बेटे के सामने माँ के साथ हुई ये घटना, FIR दर्ज

27 Dec 2025 10:42:53

महराजगंज।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय खुटहा उर्फ लखराव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता विन्द्रावती देवी ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका बेटा राजू खेत में पानी चला रहा था।

यह भी पढ़ें : शाम 6 बजे के बाद बड़ा फैसला! 25 यात्री नहीं तो रोडवेज बस नहीं चलेगी, सर्दी में बदले नियम

तभी गांव के ही हरी , सुभाष और राम नरेश ने पुरानी दुश्मनी के कारण गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। मारपीट में विंद्रावती को चोटें आई हैं। आरोपियों ने धमकी दी कि इस बार छोड़ रहे हैं लेकिन अगली बार मिलने पर जान से मार देंगे। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

पीड़िता ने कोतवाली थाने में तहरीर दी। सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि विंद्रावती की तहरीर पर हरी, सुभाष, रामनरेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


Powered By Sangraha 9.0