Maharajganj News : फॉर्म भरने निकली 11वीं की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता! पिता ने पुलिस में की कंप्लेन

27 Dec 2025 10:50:17

नौतनवा। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : खेत में पानी चला रहे बेटे के सामने माँ के साथ हुई ये घटना, FIR दर्ज

पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। 22 दिसंबर को घर से यह कहकर निकली थी कि अड्डा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज में फार्म भरने के लिए जाना है, तबसे अभी तक वह घर नहीं आई।

उनका आरोप है कि वह गांव के ही धर्म देव के साथ उसकी बहन ज्योति एवं ज्योति की भाभी आरती ने बेटी को धर्म देव के साथ भगा दिया है। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी धर्मदेव, ज्योति और आरती के खिलाफ बहला फुसला कर भगाने, अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Powered By Sangraha 9.0