नौतनवा। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। 22 दिसंबर को घर से यह कहकर निकली थी कि अड्डा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज में फार्म भरने के लिए जाना है, तबसे अभी तक वह घर नहीं आई।
उनका आरोप है कि वह गांव के ही धर्म देव के साथ उसकी बहन ज्योति एवं ज्योति की भाभी आरती ने बेटी को धर्म देव के साथ भगा दिया है। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी धर्मदेव, ज्योति और आरती के खिलाफ बहला फुसला कर भगाने, अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।