महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में मतदान करने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह बेहद अहम खबर है। यदि अब तक मतदाता नहीं बन पाएं हैं तो अंतिम मौका न चूकिए। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद 23 दिसंबर जारी मतदाता अनंतिम सूची में यदि नाम नहीं है तो 30 दिसंबर तक आपत्ति व दावे कर मतदाता बन सकते हैं।
इसमें चूक गए तो वोट करने का अधिकार खो देंगे और अपना प्रधान व सदस्य नहीं चुन पाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। 23 दिसंबर को जारी अनंतिम मतदाता सूची में कुल 19 लाख 52 हजार 06 मतदाता है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तीन लाख नौ हजार 955 नए मदताता बनाए गए हैं।
वहीं दो लाख 24 हजार 580 मतदाताओं का नाम काटा गया है। ऐसे में कुल 85337 नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। लेकिन अब भी कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिनका नाम छूट गया होगा या उनका नाम गलती से कट गया होगा। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले लोग नए मतदाता माने गए हैं। इस अवधि में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले लोगों को मतदाता बनाया जाना था। लेकिन कुछ लोग इसमें भी छूट गए होंगे।
किसी को नया मतदाता बनना हो या जिनका नाम छूट गया हो या कुछ संशोधन कराना हो उनके लिए अंतिम मौका 30 दिसंबर तक दिया गया है। ऐसे लोग 30 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां देकर मतदाता बन सकते हैं। मतदाता सूची को खंड विकास अधिकारी कार्यालय,संबंधित तहसील कार्यालय व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कोई भी देख सकते हैं। संबंधित गांव के बीएलओ को भी मतदाता सूची दी गई है।
यहां से कोई व्यक्ति अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। नाम छूट जाने,नाम नहीं होने, नया मतदाता बनने, नाम कट जाने या संशोधन के लिए दावे व आपत्ति दाखिल किया जा सकता है। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से छह जनवरी के बीच किया जाएगा। इसके बाद संशोधित मतदाता सूची तैयार की उसे अंतिम रूप से छह फरवरी को प्रकाशित किया जाएगा।