Maharajganj News : अब लाइन में नहीं लगेगा मरीज! जिला अस्पताल की OPD में शुरू हुई ये व्यवस्था

28 Dec 2025 09:27:32

महराजगंज।
जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक परामर्श से पहले परचा बनवाने के लिए मरीजों की लम्बी कतारें अब बीते दिनों की बात होगी। लोगों को सहूलियत देते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था अस्पताल में शुरू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत रोगी कहीं से भी ऑनलाइन परचा बनवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : मौत के इन मोड़ों पर लगेगी ‘रोशनी की ढाल’! महराजगंज के ब्लैक स्पॉट्स पर बड़ा सुरक्षा प्लान लागू

ऑनलाइन परचा बनवाने के बाद प्रिंट आउट निकालकर अस्पताल लाना होगा और सीधे चिकित्सक को दिखाया जा सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन एक रुपये का भुगतान करना होगा। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 700 से 800 रोगी उपचार व परामर्श के लिए पहुंचते हैं। रोगियों को पहले परचा के लिए कतार में लगना पड़ता है। कुछ लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं ताकि जल्दी नंबर आ सके। नई व्यवस्था से समस्या काफी हद तक कम होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन परचा बनवाने के लिए मरीज को ors.gov.in वेबसाइट पर ई-ओपीडी कार्ड के विकल्प का चयन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, आधार नंबर या आभा आईडी में से किसी एक का होना आवश्यक है। इन तीनों में से किसी एक विकल्प के माध्यम से परचा आसानी से बनाया जा सकता है।


Powered By Sangraha 9.0